₹67 Lakh Tesla Model Y Made a Jaw-Dropping Impact – लोग बोले ये Dream Car नहीं, TAX-LA है

भारत में लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार Elon Musk की कंपनी Tesla ने अपनी सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक SUV Model Y लॉन्च कर दी है। 15 जुलाई 2025 को Tesla Model Y ने इंडिया में एंट्री ली, लेकिन इसकी कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ गए।
जहां अमेरिका में इसी Model Y की कीमत करीब ₹32 लाख है, वहीं भारत में आते ही इसकी starting price ₹67 लाख पहुंच गई। और बस फिर क्या था… इंटरनेट पर मीम्स की तूफानी बाढ़ आ गई।
लोगों ने मज़ाक में इसे Tesla नहीं, “TAX-LA” कहना शुरू कर दिया। Social Media पर लोग भारत सरकार की tax policy को लेकर जमकर troll कर रहे हैं।
कई मीम्स में तो साफ-साफ लिखा गया – “Car se jyada toh tax dena पड़ रहा है भाई!

Tesla Model Y Launch in India – आखिर इतनी भारी कीमत क्यों?
अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है कि जब अमेरिका में Tesla की गाड़ियां सिर्फ ₹35-40 लाख में मिलती हैं, तो इंडिया में ₹67 लाख की क्यों हो गई? तो इसका सीधा सा जवाब है – हमारी प्यारी निर्मला ताई और उनकी Import Duty + Luxury Tax की सुपरहिट जोड़ी। 😄
भारत में कोई भी कार अगर बाहर से Import होती है तो उस पर सीधा 70% Import Duty लगती है। इतना ही नहीं, इसके ऊपर से और 28-30% Luxury Tax भी जुड़ जाता है।
यानि जिस गाड़ी की original price ₹30-35 लाख है, वो इंडिया आते-आते सीधे ₹60-70 लाख हो जाती है।
इसलिए जब Tesla ने Model Y लॉन्च किया और उसकी कीमत सुनाई दी, तो लोगों ने बोल दिया –
“गाड़ी से ज्यादा Tax देना पड़ेगा!”

Social Media Reaction on Tesla – “TAX-LA” memes gone viral
Tesla has launched the Model Y in India at a price of ₹61 lakh This model gets sold at ₹32 lakh ($37,490) in the USA and you will be paying tax of ₹29 lakh tax to the government in India during the purchase
Thank you for your contribution in India’s growth story
This types of memes now cover the internet
Tesla के इंडिया लॉन्च के बाद Twitter, Instagram और Facebook हर जगह सिर्फ एक ही चीज़ छा गई – “TAX-LA” मीम्स। लोग बोलने लगे:
“अब समझ आया Government का EV सपोर्ट कैसे होता है – TAX-LA के साथ।”
“Dream toh Tesla ka tha, reality mein Tax-la mil gaya।”
“Jitna tax hai utne mein toh दो Electric Cars aa जाएं।”
Tesla Model Y Exteriors or Interiors क्या है खास?
-
Top Speed – 217 km/h
-
0-100 km/h सिर्फ 5 सेकंड में
-
Range – लगभग 530 किलोमीटर
-
All-Wheel Drive Option
- Autopilot Feature


क्या Tesla Model Y वाकई में इंडिया के लिए Value-for-Money है?
मेरी राय में, अगर आप Tesla company के fan हो और आपको एक luxury electric SUV चाहिए जिसमें advanced features और autopilot जैसी modern technology मिले, तो Model Y एक दमदार ऑप्शन है। लेकिन Indian roads पर Autopilot का ज्यादा practical use शायद ना हो।
अगर आप value-for-money option ढूंढ रहे हो तो फिलहाल भारत में कई अच्छे EV alternatives मौजूद हैं जैसे –
-
Kia EV6
-
BYD Seal
-
MG ZS EV
-
Tata Nexon EV
-
Tata Harrier EV
इन गाड़ियों में आपको Tesla के मुकाबले better pricing और अच्छी availability देखने को मिलेगी।
लेकिन अगर आपका मकसद सिर्फ luxury और show-off है और आपको price segment से फर्क नहीं पड़ता, तो Tesla Model Y आपके लिए सही choice है।
ये एक mid-size EV SUV है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 520 KM की range एक बार चार्ज में देती है।
Important बात जो ध्यान रखनी चाहिए Tesla Model Y purchase Karne se Phale:
चूंकि Model Y अभी इंडिया में नया लॉन्च हुआ है, इसलिए इसके service center बहुत कम देखने को मिलेंगे।
Tesla के ज्यादातर service centers metro cities में ही होंगे, यानी छोटे शहरों या rural areas में service का access कम रहेगा। इसलिए Model Y खरीदने से पहले इस point को जरूर ध्यान दें
भारत में Tesla खरीदने के लिए सिर्फ पैसे नहीं, बल्कि tax सहने का भी दम चाहिए। इसलिए Model Y उन्हीं लोगों के लिए है जो कहते हैं –
“Price aur tax se कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे सिर्फ Tesla चाहिए!
देखिए कुछ मज़ेदार मीम्स जो सोशल मीडिया पर Tesla को लेकर वायरल हो गए:
जैसे ही Tesla Model Y की कीमत इंडिया में ₹67 लाख अनाउंस हुई, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश हो गई। लोग मजाक में Tesla के साथ-साथ भारत की टैक्स पॉलिसी पर भी जमकर तंज कसते नजर आए।
-
एक मीम में लिखा था – “When you wanted Tesla but your wallet says Nano”
-
दूसरे मीम में था – “Tesla की इंडिया में entry – with full Royal tax treatment!”
-
तीसरा वायरल मीम – “Tesla owner in US vs India – वॉलेट जल गया भाई!”
इंडियन ऑडियंस ने सीधा सीधा कह दिया कि “जब Tax amount car के price से बड़ा हो जाए, तब इतना भारी Price देने का Credit सिर्फ और सिर्फ हमारी प्यारी Nirmala Tai को जाता है।
Virat Kohli का शानदार Car Collection